Ind vs Aus 1st Test: Virat Kohli may go past Ricky Ponting & achieve a world record| वनइंडिया हिंदी

2020-12-16 18

If Virat Kohli gets a ton in the first Test, he would also break Ricky Ponting’s huge record. It would be Kohli’s 42nd international century as captain - and he would surpass Ponting to become the captain with most international tons. Ponting and Kohli are currently tied at the top position in the list with 41 centuries to their name.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पहली बार अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने मैदान पर होगी. टेस्ट ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा. साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. साल 2008 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किंग कोहली एक कैलेंडर ईयर में शतक नहीं लगा पाए हैं. भारतीय कप्तान कोहली के पास एडिलेड टेस्ट में इस अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा।

#IndiavsAustralia #ViratKohli #RickyPonting